बोलेरो के लिए पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप
बेतिया/नौतन : नौतन प्रखंड की पूर्वी नौतन पंचायत के शेख टोली में बोलेरो के लिए एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क जिंदा जला कर मार डाला. इस घटना में विवाहिता खुशबू तारा (18) का पति ऐनुल हक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया […]
बेतिया/नौतन : नौतन प्रखंड की पूर्वी नौतन पंचायत के शेख टोली में बोलेरो के लिए एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने केरोसिन छिड़क जिंदा जला कर मार डाला. इस घटना में विवाहिता खुशबू तारा (18) का पति ऐनुल हक भी बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना को लेकर नौतन थाना में मृतका के पिता ने ससुर यासीन मियां, सास आमना खातून, पति ऐनुल हक, ननद अफरीना खातून व देवर तजमुल मियां समेत छह लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.