जानलेवा हमले में पांच को दस-दस वर्ष कारावास

मधुबनी : कलुआही थाना क्षेत्र में पेशाव करने को लेकर रमेश प्रसाद साह पर जान लेवा हमला के आरोप में आरोपी राम स्वरूप सिंह सहित पांच को दस वर्ष की सजा मिली है. शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम के न्यायाधीश ओम सागर के न्यायालय में आरोपित कलुआही थाना क्षेत्र के गेना टोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:39 AM

मधुबनी : कलुआही थाना क्षेत्र में पेशाव करने को लेकर रमेश प्रसाद साह पर जान लेवा हमला के आरोप में आरोपी राम स्वरूप सिंह सहित पांच को दस वर्ष की सजा मिली है. शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम के न्यायाधीश ओम सागर के न्यायालय में आरोपित कलुआही थाना क्षेत्र के गेना टोल छतवनिया निवासी राम स्वरूप सिंह, अशोक सिंह, वसंत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह एवं जयशंकर सिंह को दफा 307 भादवि में प्रत्येक को 10-10 वर्ष सश्रम कारावास व पांच- पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि नहीं देने पर छह- छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक मिश्री लाल यादव वबचाव पक्ष से अवधेश सिंह ने बहस की.

क्या है मामला : अभियोजन के अनुसार 30 अप्रैल 2006 सुचक रमेश प्रसाद साह अपने बहन के गांव जा रहा था. उसी दौरान घर से पूरब सड़क किनारे खेत में पेशाब करने लगा. इसी दौरान आरोपी राम स्वरूप सिंह गाली देते हुए पेशाब करने को मना करने लगा. सुचक द्वारा इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर भी पेशाब करना मना है. इसी बात को लेकर बात आगे बढ गई थी और उक्त आरोपी लाठी डंडा से मारपीट करने लगा था. इसी बीच सुचक का चाचा भगलू साह एवं भाई मखन साह बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर भाला मार कर जख्मी कर दिया था. इस बाबत सुचक द्वारा कलुआही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

Next Article

Exit mobile version