घर का ताला तोड़ जेवरात सहित हजारों की चोरी
अंधराठाढ़ी़ : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात सुना पड़ा घर से अज्ञात चारों ने लाखों रुपये की सामान सहित नगद चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही रूद्रपुर थाना पुलिस धटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. जानकारी अनुसार चोरों ने कर्णपुर गांव के वार्ड 3 […]
अंधराठाढ़ी़ : रूद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात सुना पड़ा घर से अज्ञात चारों ने लाखों रुपये की सामान सहित नगद चोरी कर ली. चोरी की घटना की सूचना मिलते ही रूद्रपुर थाना पुलिस धटना स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. जानकारी अनुसार चोरों ने कर्णपुर गांव के वार्ड 3 में चार घरों को चोरी का निशाना बनाया.
जिसमें गुलचन चौधरी के घर का ताला तोड़ उसमें रखे अटैची एवं बक्सा से 1300 रुपये नगद, जेवरात, मोबाइल और कुछ कपड़े की चोरी कर ली़ लक्ष्मण यादव के घर से बक्सा में रखे जेवरात, 4700 रुपये, थाली, मोबाइल की चोरी की. बताया जाता है कि दो घरों में चोरी करने के बाद अशोक चौधरी के घर पहुंच वहां भी चोरी करने गया. लेकिन घर का दरवाजा खोलकर छोड़ दिया़ वहीं अजित यादव के यहां चोरी करने पहुंचा तो उनकी मां ने चोर को देख शोर मचाना शुरू किया़ हल्ला सुनकर चोर भाग निकले.