चांदमारी में घर का ताला तोड़ लाखों का सामान ले गये चोर
सहकारिता मंत्री के हैं रिश्तेदार गृहस्वामी परिवार समेत गये हैं पटना सदर डीएसपी व इंस्पेक्टर ने पहुंच कर की घटनास्थल की छानबीन डॉग स्क्वायड ने की जांच, अब फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का इंतजार शक के आधार पर पुलिस ने एक घर में बाहर से लगाया ताला मोतिहारी : शहर के रिहायशी इलाका चांदमारी में चोरों […]
सहकारिता मंत्री के हैं रिश्तेदार
गृहस्वामी परिवार समेत गये हैं पटना
सदर डीएसपी व इंस्पेक्टर ने पहुंच कर की घटनास्थल की छानबीन
डॉग स्क्वायड ने की जांच, अब फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का इंतजार
शक के आधार पर पुलिस ने एक घर में बाहर से लगाया ताला
मोतिहारी : शहर के रिहायशी इलाका चांदमारी में चोरों ने सोमवार रात सहकारिता मंत्री के रिश्तेदार जैनेंद्र प्रताप उर्फ रितेश सिंह के घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति चोरी कर ली है. रितेश का घर सहकारिता मंत्री राणा रणधीर के आवास के ठीक बगल में है. वह सपरिवार भतीजी के इंगेजमेंट में पटना गये थे. इस बीच चोरों ने मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
सूचना पर सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी, नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, दारोगा संदीप कुमार व जमादार संतोष कुमार छानबीन की. पिपराकोठी से एसएसबी के डॉग स्क्वायड टीम आयी है. खोजी कुत्ते की मदद से तहकीकात की गयी. खोजी कुत्ता एक घर के पास जाकर रुक गया. हालांकि, उस घर में अंदर से ताला लगा हुआ था. पुलिस ने आसपास के लोगों से घर में रहनेवालों के संबंध में जानकारी ली, लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले घरवाले बाहर गये.
खोजी कुत्ते की निशानदेही पर पुलिस ने उस घर के मेन गेट में बाहर से ताला लगा दिया. सदर डीएसपी मुरली मनोहर मांझी ने बताया कि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया है. तबतक रितेश व उनके परिवार वाले को घर के किसी भी सामान को हाथ लगाने से मना किया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीबी कैमरे में दो संदिग्धों का फुटेज मिला है. वैज्ञानिक पद्धति से जांच-पड़ताल की जा रही है.
बहुत जल्द चोरों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर गृहस्वामी रितेश ने बताया कि गोदरेज में आभूषण व कुछ कैश भी था. चोरों ने आलमीरा सहित दो कमरे का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने कमरे में जाने से मना किया है. इसके कारण कौन से सामान गायब हुआ है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. उनका कहना है कि घर में सात से आठ लाख का आभूषण था.