आठ लाख नेपाली करेंसी के साथ दो गिरफ्तार
सुरसंड : सीमा पर गश्त लगा रहे भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को आठ लाख नेपाली करेंसी लेकर नेपाल जा रहे बाइक पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. एक की पहचान नगर पंचायत निवासी नागेंद्र प्रसाद व दूसरे की पहचान थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी हरिनाथ पंडित के पुत्र जितेंद्र […]
सुरसंड : सीमा पर गश्त लगा रहे भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों ने मंगलवार को आठ लाख नेपाली करेंसी लेकर नेपाल जा रहे बाइक पर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
एक की पहचान नगर पंचायत निवासी नागेंद्र प्रसाद व दूसरे की पहचान थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी हरिनाथ पंडित के पुत्र जितेंद्र पंडित के रूप में हुई है. भिट्ठा कैंप के इंचार्ज अभिनव कुमार ने बताया कि भिट्ठामोड़ एसएसबी चेक पोस्ट के समीप बीआर 06ए एक्स 0106 नंबर की बाइक पर सवार हो उक्त दोनों व्यक्ति दिन के 2.10 बजे नेपाल जा रहे थे.
रोक कर ली गयी तलाशी में एक हजार का चार सौ व पांच सौ का आठ सौ यानि कुल आठ लाख नेपाली करेंसी बरामद हुआ. बरामद रुपये व जब्त बाइक के साथ दोनों व्यक्ति को भिट्ठा ओपी के हवाले कर दिया गया. हालांकि रुपये व बाइक जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. सीओ संजय कुमार व भिट्ठा ओपी प्रभारी रामविनय पासवान ने बताया कि घटना के बाबत डीएम को लिखित सूचना दे दी गयी है.