ट्रैक्टर चालक को चाकू मारकर किया घायल, 50 हजार रुपये नकद छीने
मोतिहारी : ट्रैक्टर चालक को चाकू मार 50 हजार नकद व मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुफसिल थाना के पटपरिया गांव की है. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल ट्रैक्टर चालक कोचिंद्र साह ने पुलिस को बताया कि वह थ्रेसर से दौनी कर घर लौट रहा था, […]
मोतिहारी : ट्रैक्टर चालक को चाकू मार 50 हजार नकद व मोबाइल छीनने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मुफसिल थाना के पटपरिया गांव की है. घायल का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल ट्रैक्टर चालक कोचिंद्र साह ने पुलिस को बताया कि वह थ्रेसर से दौनी कर घर लौट रहा था, उसी दौरान गांव के श्यामबाबू साह अपने दरवाजे पर टीबी चला रहा था.
काफी भीड़ थी. चालक ने हार्न बजाने के बाद भी कोई नहीं हटा तो ट्रैक्टर से उतर कर हटने को कहा. इतने में श्यामबाबू साह, संतोष साह, नारायण साह, सबिता देवी, मराछो देवी गाली-गलौज कर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल हो गया. उनलोगों ने 50 हजार नकद व मोबाइल छीन लिया. लोगों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्षव मनीष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.