बालू माफियाओं की दबंगई, साइड नहीं देने पर कार में लगायी आग
सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शहर से सटे सोन उच्चस्तरीय नहर मिर्जापुर फॉल के पास गुरुवार की रात साइड नहीं देने पर बालू माफियाओं ने कार में आग लगा दी. इसका विरोध करने पर कार के मालिक व उसके साथी के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार […]
सासाराम (रोहतास) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शहर से सटे सोन उच्चस्तरीय नहर मिर्जापुर फॉल के पास गुरुवार की रात साइड नहीं देने पर बालू माफियाओं ने कार में आग लगा दी. इसका विरोध करने पर कार के मालिक व उसके साथी के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये.
जानकारी के अनुसार, डेहरी के न्यू गंगौली मुहल्ला निवासी संतोष विश्वकर्मा दोस्त डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी सोनू कुमार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र समरडीहा गांव स्थित रिश्तेदार के यहां अपने परिवार को छोड़ डेहरी लौट रहे थे. इसी दौरान मिर्जापुर फॉल के पास बालू लदे करीब डेढ़ दर्जन ट्रैक्टर आ रहे थे. वहां सड़क सकरी है. बालू माफिया उस रोड में कार से पुलिस की रैकी कर रहे थे
. उन लोगों ने कार को पीछे करने को कहा. कार चला रहे संतोष विश्वकर्मा ने कार बैक करने से इन्कार कर दिया. इसको लेकर विवाद बढ़ गया. इसके बाद बालू माफियाओं ने कार में सवार दो लोगों को मारपीट कर चाबी छीन ली और कार में आग लगा दी.
आग को देखकर कर ग्रामीण दौड़े. ग्रामीणों को आते देख बालू माफिया बालू लदे ट्रैक्टरों को निकाल डेहरी की ओर भाग गये. इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद ने बताया कि कार के मालिक के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि कार में सवार दोनों ने शराब पी रखी थी.