पुलिस फायरिंग में दो मरे

रोहतास में आपत्तिजनक एसएमएस को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प अकबरपुर (रोहतास) : रोहतास जिले के अकबरपुर में आपत्तिजनक एसएमएस को लेकर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में हुई झड़प के बाद मंगलवार को मामला हिंसक हो गया. गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने पर उग्र हुई भीड़ और पुलिस के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 5:35 AM

रोहतास में आपत्तिजनक एसएमएस को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प

अकबरपुर (रोहतास) : रोहतास जिले के अकबरपुर में आपत्तिजनक एसएमएस को लेकर सोमवार की देर शाम दो पक्षों में हुई झड़प के बाद मंगलवार को मामला हिंसक हो गया. गिरफ्तार युवक की पुलिस द्वारा पिटाई करने पर उग्र हुई भीड़ और पुलिस के बीच पथराव हुआ. भीड़ ने पुलिस की जीप को फूंक दिया और दो राइफलें छीन लीं.

इसके बाद पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और सात जख्मी हो गये. मृतकों में सुंदरगंज के प्रदीप पासवान व अकबरपुर में दुकान चला रहे टेकारी निवासी उपेंद्र कुशवाहा शामिल है. पुलिस फायरिंग में ऋषभ राज, राकेश, आलोक, रामू, गोपाल, रोशन राय व अतुल सिंह घायल हो गये. उनका इलाज डेहरी में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version