पटना: बीएमएसआइसीएल द्वारा आपूर्ति की गयी दवा से सोमवार की देर रात पीएमसीएच के शिशु विभाग में भरती बच्चों को रिएक्शन हो गया. बताया जाता है कि एंटीबाइटिक इंजेक्शन (बैच नंबर डीसी 4097, एक्सपायरी डेट-दो फरवरी, 2016) देते ही बच्चों को रिएक्शन होने लगा.
जानकारी के मुताबिक, यह दवा लगभग 10 बच्चों को दी गयी थी और सभी पर दवा का रिएक्शन हुआ. इसकी सूचना तुरंत अधीक्षक को दी गयी. इसके बाद विभिन्न विभागों में बांटे गये 40 हजार इंजेक्शन का प्रयोग बंद कर उन्हें लौटाने का निर्देश दिया गया है. इसकी शिकायत डॉ निगम प्रकाश द्वारा की गयी है.
कॉरपोरेशन व ड्रग कंट्रोलर को भेजा गया पत्र : शिकायत आने के बाद दवा की खपत पर रोक लगा दी गयी है. इसकी जानकारी कॉरपोरेशन व ड्रग इंस्पेक्टर को दी गयी है. दवा के सैंपल की जांच होगी और दवा को वापस कॉरपोरेशन के हवाले किया जायेगा.