गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जदयू सांसदों का धरना

पटना: नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर जदयू सांसद धरने पर बैठ गये हैं. जदयू सांसदों का साथ कांग्रेस विधायक भी दे रहे हैं. जदयू विधायकों का कहना है कि चुनाव के वक्त गिरिराज सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 25 लाख बतायी थी, फिर उनके आवास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2014 12:17 PM

पटना: नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह की गिरफ्तारी को लेकर बिहार विधान परिषद के बाहर जदयू सांसद धरने पर बैठ गये हैं. जदयू सांसदों का साथ कांग्रेस विधायक भी दे रहे हैं. जदयू विधायकों का कहना है कि चुनाव के वक्त गिरिराज सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 25 लाख बतायी थी, फिर उनके आवास से 1.15 करोड़ नकद कैसे चोरी हुए. इन नकद पैसों के अलावा जेवर-जेवरात और अमेरिकन डालर भी चोरी हुए थे, जिसकी बरामदगी 20 मिनट के अंदर कर ली गयी थी.

कहां से आये नकद 1.15 करोड़ गिरिराज से पूछेगी पुलिस

इतने रुपयों की बरामदगी के बाद गिरिराज सिंह जदयू के निशाने पर आ गये हैं. हालांकि जब इस संबंध में गिरिराज सिंह से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि उक्त रुपये उनके कजिन के हैं. उन्होंने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है, जो उनके विरोधी रच रहे हैं.

मुश्किल में गिरिराज सिंह पूछताछ करेगा ईडी

श्रीकृष्णापुरी थाने के आनंदपुरी स्थित शिवम अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या टू सी से सोमवार को चोरी गये 1.15 करोड़ नकद, 600 अमेरिकी डॉलर, लाखों के आभूषण व कीमती घडि़यों को पटना पुलिस ने 20 मिनट के अंदर बरामद कर लिया. पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि इतने पैसे कहां से लाये गये थे और फ्लैट में क्यों रखे गये थे? रकम के स्रोत को लेकर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (इडी) भी सांसद गिरिराज सिंह से पूछताछ करेगा.

Next Article

Exit mobile version