चार किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त
मैंनाटांड़ : इंडो-नेपाल बॉर्डर के जी कंपनी पचरौता बीओपी एसएसबी के जवानों ने बुधवार को सीमा से नेपाली बाइक पर लदे गांजा सहित दो कारोबारी को धर दबोचने में सफलता पाई है. 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पिलर संख्या 427/15 पर जवानों ने बाइक तलाशी के […]
मैंनाटांड़ : इंडो-नेपाल बॉर्डर के जी कंपनी पचरौता बीओपी एसएसबी के जवानों ने बुधवार को सीमा से नेपाली बाइक पर लदे गांजा सहित दो कारोबारी को धर दबोचने में सफलता पाई है. 44वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि पिलर संख्या 427/15 पर जवानों ने बाइक तलाशी के दौरान 4 किलो गांजा सहित दो कारोबारी को धर दबोचा है.
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान पटेरवा परसा नेपाल के बृजेश चौधरी व संतघाट बेतिया के अरविंद कुमार के रूप में की गई है. जब्त गंजा व बाइक का कीमत 1.60 लाख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आंकी गई है. जब्त गांजा व कारोबारी को भंगहा पुलिस को सौंप दी गई है. भंगहा थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि मामले में कांड दर्ज कर उक्त दोनों कारोबारियों को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया है.