हथियार के बल पर लड़कियों से छेड़खानी करने का आरोपित धराया

बेतिया : नगर के बसवरिया मोहल्ले में गत दिन बहुभोज के दौरान हथियार के बल पर लड़कियों से छेड़खानी के मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:50 AM

बेतिया : नगर के बसवरिया मोहल्ले में गत दिन बहुभोज के दौरान हथियार के बल पर लड़कियों से छेड़खानी के मामले में नगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

साथ ही इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह ने बताया कि मामले में अमजद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैं. उन्होंने बताया कि न्यू कॉलोनी बसवरिया निवासी करूणा देवी के आवेदन पर इमली चौक के अनवारूल अंसारी, बसवरिया के भोलू, रिंकू व अमजद, आरिफ, सोहेब, लड्डू सहित आठ-दस के अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर घर में घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ करने, पंडाल में रखे कुर्सी प्लेट तोड़ने और उपहार में मिले समान को लेकर भागने का आरोप है. बताया जाता है कि करूणा देवी के पुत्र आदित्य रंजन की शादी के बाद बहुभोज का आयोजन किया गया था.
बहुभोज में करूणा देवी के स्थानीय रिश्तेदारों के अलावा दिल्ली, गोरखपुर, मोतिहारी, भागलपुर के रिश्तेदार भी शामिल होने आये थे. रात्रि करीब साढ़े दस बजे आरोपी वहां आए और बहुभोज में शामिल होने आई लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे. भोलू और रिंकू के हाथ में देशी पिस्तौल था. वे पिस्तौल के दम पर लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे. लड़कियों के शोर मचाने पर पिस्तौल निकाल कर लहराने लगे.
विरोध करने पर पंडाल में रखे कुर्सी व प्लेट तोड़ दिया.
उपहार में मिले समान भी छिन लिए. घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति होने की बात कही जा रही है. बता दें कि घटना के समय में इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. सूचना के बाद बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस व वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण किया था. इसको लेकर बसवरिया मुहल्ले में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. कुछ देर के लिए मुहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

Next Article

Exit mobile version