दरभंगा : मधुबनी लोकसभा चुनाव में जाले में तैनात बीएमपी के एक जवान ने महिला पुलिसकर्मी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. सूचना मिलते ही एसएससी बाबू राम ने एसडीपीओ अनोज कुमार व महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को जांच के लिए मौके पर भेजा. मामले में आरोपित बीएमपी सात के जवान राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर महिला थाना लाया गया. घटना को लेकर पीड़ित महिला सिपाही के आवेदन पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. सोमवार की शाम राजेंद्र कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, जाले विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 135, 136 व 137 के लिए एक महिला सिपाही, तीन पुरुष सिपाही व एक हवलदार को भेजा गया था. रविवार की देर रात महिला सिपाही एक कमरे में सो रही थी. इसी बीच मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी बिंदेश्वर प्रसाद का सिपाही पुत्र राजेंद्र कुमार ने महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म
का प्रयास किया. महिला सिपाही के शोर मचाने पर अन्य सुरक्षाकर्मी दौड़े तथा उसे बचाया. घटना की सूचना मिलने पर एसएससी बाबू राम ने पीड़ित महिला सिपाही व आरोपित को लहेरियासराय थाने पर लाने का निर्देश दिया. महिला सिपाही का मेडिकल कराने के बाद उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, सिपाही के पक्ष में पुलिस मेंस एसोसिएशन के कई पदाधिकारी महिला थाना पहुंच गये. एसएसपी बाबूराम के कड़े रुख को देखते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारी थाने से खिसक लिये.