चेहरे से चमड़ी उतारी, आंखें निकालीं
समस्तीपुर/वारिसनगर : अपराधियों ने क्रूरता की हदें पार कर धारदार हथियार से एक युवक के चेहरे से पूरी चमड़ी उतार ली. अपराधियों की क्रूरता इसके बाद भी नहीं रुकी. उसकी दोनों आंखें निकाल लीं. इसके बाद भी इनसानियत नहीं जगी, तो उसकी नाक व ओठ को भी काट लिया. मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र का है. […]
समस्तीपुर/वारिसनगर : अपराधियों ने क्रूरता की हदें पार कर धारदार हथियार से एक युवक के चेहरे से पूरी चमड़ी उतार ली. अपराधियों की क्रूरता इसके बाद भी नहीं रुकी. उसकी दोनों आंखें निकाल लीं. इसके बाद भी इनसानियत नहीं जगी, तो उसकी नाक व ओठ को भी काट लिया. मामला वारिसनगर थाना क्षेत्र का है.
वारिसनगर पुलिस ने थाने के परोड़िया एवं हजपुरवा के बीच स्थित महरा चौर स्थित एक खेत से खून से लथपथ एक युवक को शुक्रवार को बरामद कर अस्पताल में भरती कराया. स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक के बेहोश में होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पायी है. उसके गले एवं बायें हाथ पर चाकू मारने के निशान हैं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की सुबह गांव के ग्रामीण जब घास के लिए चौर गये, तो युवक को खून से लथपथ देखा.
उसके चेहरे से चमड़ी गायब थी. चेहरा सपाट हो गया. उसके नाक व ओट भी कटे थे. गरदन व हाथ पर चाकू मारने के निशान हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल युवक को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया. पुलिस ने दो चौकीदारों को युवक की देखभाल के लिए छोड़ दिया. इधर, युवक की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
आपसी दुश्मनी घटना का कारण
सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद राम के अनुसार, घटनास्थल पर ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों की संख्या अधिक थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तौर पर आपसी दुश्मनी के कारण घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा है.