7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग के छात्रों का हंगामा, तोड़फोड़

साथी की पिटाई से भड़का आक्रोश पटना : अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित इंजीनियरिंग के छात्रों ने शुक्रवार को डीएवी (बीएसइबी) परीक्षा केंद्र पर हंगामा व तोड़फोड़ की. प्रश्नपत्र व उत्तर शीट फाड़ दिये. स्कूल में पथराव किया और स्कूल बसों के शीशे फोड़ दिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ […]

साथी की पिटाई से भड़का आक्रोश

पटना : अपने साथी की पिटाई से आक्रोशित इंजीनियरिंग के छात्रों ने शुक्रवार को डीएवी (बीएसइबी) परीक्षा केंद्र पर हंगामा व तोड़फोड़ की. प्रश्नपत्र व उत्तर शीट फाड़ दिये. स्कूल में पथराव किया और स्कूल बसों के शीशे फोड़ दिये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को खदेड़ दिया. बताया जाता है कि आर्यभट ज्ञान विवि से संबद्ध कई संस्थानों के छात्र मेडिकल, इंजीनियरिंग व फार्मा की परीक्षा देने पहुंचे थे.

कुछ बाहरी युवकों ने एक इंजीनियरिंग छात्र की लाठी व हॉकी स्टिक से स्कूल के गेट पर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही सभी छात्र एकजुट हो गये. हमलावर युवक पैदल ही वहां से निकल भागे. छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्कूल के गार्डो ने जब रोकने का प्रयास किया, तो उनकी छात्रों से भिड़ंत हो गयी. जिसमें कुछ गार्डो को भी चोट आयी है. इसके बाद गार्ड ने किसी तरह स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया. आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में पथराव शुरू कर दिया और स्कूल बसों के शीशे तोड़ दिये.

परीक्षा केंद्र में हुई थी छात्र से छेड़खानी : सचिवालय डीएसपी मो शिबली नोमानी ने बताया कि लड़कों का कहना है कि उन लोगों के साथ स्कूल के गार्ड ने मारपीट की है. जबकि, स्कूल प्रशासन का कहना है कि आठ जुलाई को जब परीक्षा शुरू हुई, तो एक छात्र ने एक छात्र के साथ छेड़खानी की थी. जिसके बाद उस छात्र ने बाहर से कुछ युवकों को बुला छात्र के साथ मारपीट की थी. इसके बाद छात्र हंगामे पर उतारू हो गये थे. गार्ड ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया,तो उनके साथ भी मारपीट हुई थी.

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी शिकायत दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर छेड़खानी की घटना की जानकारी न तो स्कूल प्रशासन ने पुलिस को दी थी और न ही छात्र ने. सचिवालय डीएसपी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह की किसी बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें