बिहार में बने बुद्धिस्ट हब कैबिनेट : सम्राट
पटना : कृषि कैबिनेट की तरह बुद्धिस्ट हब कैबिनेट बनाने के लिए नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बोधगया और अन्य बौद्ध स्थलों के दर्शन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक गया आते हैं. इसके उन्होंने बोधगया, वैशाली […]
पटना : कृषि कैबिनेट की तरह बुद्धिस्ट हब कैबिनेट बनाने के लिए नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बोधगया और अन्य बौद्ध स्थलों के दर्शन के लिए हर वर्ष बड़ी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक गया आते हैं. इसके उन्होंने बोधगया, वैशाली और पटना के बीच 10 लेनवाली सड़क का निर्माण कराने का सुझाव दिया है.
इस पर दो लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है. उन्होंने गया में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक लाख क्षमतावाला भूकंपरोधी मेडिटेशन भवन का निर्माण कराने का भी सुझाव दिया है. साथ ही बौद्ध पर्यटकों के लिए फाइव स्टार होटल के तर्ज पर गया में पांच-छह होटलों का निर्माण कराने का सुझाव दिया है. उन्होंने गया एयरपोर्ट से बोधगया तक सभी चीजों को व्यवस्थित करने के लिए ग्रेटर गया का निर्माण कराने, इसका नामाकरण गौतम बुद्ध नगर करने, गया एयरपोर्ट का संपर्क दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, मद्रास, वाराणसी, रांची व पटना से करने, गया में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाने का भी सुझाव दिया है.