दंपती से 70 हजार लूटे विरोध पर चला दी गोली
महिला के सिर को छूते हुए निकल गयी गोली सरैया : थाना क्षेत्र के सहदानी बसैठा मार्ग में गोविंदपुर गांव के समीप बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद दो लुटेरों ने एक दंपती से 70 हजार रुपये रखा बैग लूट कर फरार हो गये. महिला के विरोध करने पर पिस्टल से फायर कर […]
महिला के सिर को छूते हुए निकल गयी गोली
सरैया : थाना क्षेत्र के सहदानी बसैठा मार्ग में गोविंदपुर गांव के समीप बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार हथियारबंद दो लुटेरों ने एक दंपती से 70 हजार रुपये रखा बैग लूट कर फरार हो गये. महिला के विरोध करने पर पिस्टल से फायर कर दी. गोली महिला के सिर के दाहिनी तरफ से छीलते हुए निकल गयी. जख्मी महिला सरिता देवी का इलाज सीएचसी सरैया में डॉ रेणुका रंजन ने किया.
मामले में पीड़ित पारू थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव निवासी शंकर सहनी के पुत्र व ढोली स्थित मधुर मइक्रोफिनांस कर्मी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर अपने घर बसैठा पहुंचे. वहां पीएनबी से 27 हजार निकाला. पहले से उनके पास 45 हजार रुपये था. साली की शादी के लिए सरैया में कपड़े, जेवर सहित अन्य सामान की खरीदारी करनी थी.
पत्नी को सीएचसी में दिखाने के बाद तबीयत खराब रहने के कारण बिना खरीदारी किये सहदानी बसैठा मार्ग से घर लौट रहे थे. लौटने के क्रम में गोविंदपुर के समीप बिना नंबर की अपाची पर सवार दो लुटेरों ने हमारी बाइक को ओवरटेक कर रोक दी. गाड़ी रुकते ही पिस्टल निकाल ली. पत्नी के विरोध करने पर गोली चला दी. मामले में थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है.