स्नातक फर्स्ट इयर परीक्षा : एक कॉपी लेकर भाग गया, तो दूसरे ने वीक्षक पर ही करा दिया हमला

पटना : पटना विवि के बीएन कॉलेज में एक ही दिन एक ही परीक्षा के बाद दो घटनाओं ने सबको चौंका दिया. कॉलेज में स्नातक फर्स्ट इयर विज्ञान के स्टैटिस्टिक विषय की परीक्षा थी, जिसमें परीक्षा के बाद एक छात्र समीर कॉपी लेकर ही फरार हो गया. जब उसकी खोज की गयी और साइंस कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 3:45 AM

पटना : पटना विवि के बीएन कॉलेज में एक ही दिन एक ही परीक्षा के बाद दो घटनाओं ने सबको चौंका दिया. कॉलेज में स्नातक फर्स्ट इयर विज्ञान के स्टैटिस्टिक विषय की परीक्षा थी, जिसमें परीक्षा के बाद एक छात्र समीर कॉपी लेकर ही फरार हो गया. जब उसकी खोज की गयी और साइंस कॉलेज के स्टैटिस्टिक विभाग से नंबर लेकर उससे बात करने की कोशिश की गयी, तो फोन पर प्राचार्य को ही धमकियां दी गयीं.

इसके कुछ ही समय बाद एक दूसरी घटना में वीक्षक पुष्पेश पर हमला करा दिया. वीक्षक बुरी तरह से पिट जाते अगर आसपास उनके कुछ जानने वालों ने उन्हें नहीं बचाया होता. फिर भी इस समय तक छात्रों व वीक्षक में जमकर हाथापाई हुई, जिसमें वीक्षक को हल्की चोटें आयी हैं.
क्लास में ही दी जान से मारने की धमकी : परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों की ओर से मोबाइल फोन से चोरी करने की कोशिश की गयी. वीक्षक पुष्पेश ने मोबाइल छीन ली. इसके बाद क्लास में ही उक्त छात्रों ने जान से मारने की धमकी दे दी. पुष्पेश ने बताया कि छात्रों के धमकी को उन्होंने उस समय बचकाना समझा. लेकिन, उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन पर सच में ये छात्र हमला कर देंगे.
एफआइआर में उन्होंने प्रशांत, अनुराग, आनंद व तन्मय कुमार राय का नाम कदाचार से रोकने पर धमकी व जानलेवा हमला करने के मामले में दर्ज कराया है. पुष्पेश ने बताया कि अगर विवि गेट पर उनके जान-पहचान के कुछ लोग बचाने नहीं आते, तो वे लोग कुछ भी कर सकते थे. क्योंकि, ये छात्र दस बारह की संख्या में थे. सभी साइंस कॉलेज के स्टैटिस्टिक विभाग व फॉराडे हॉस्टल के छात्र बताये जा रहे हैं.
कॉलेज की ओर से मामला दर्ज कराया गया : बीएन कॉलेज की ओर से दोनों ही मामलों में दो एफआइआर कराया गया है. साथ ही कॉलेज की ओर से विभागीय कार्रवाई के लिए कॉलेज को भी पत्र लिखा गया है. विवि को भी सूचना के लिए पत्र लिखा गया है. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा चल रही है लेकिन न मजिस्ट्रेट की तैनाती है न ही कोई सुरक्षा बल है.

Next Article

Exit mobile version