नौका पलटने से महिला की मौत,सात लापता

अररिया : बिहार के अररिया जिले के बाकेनिया घाट पर आज सुबह एक नौका के पलट जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि सात अन्य लोग लापता हैं. पुलिस ने बताया कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बकरा नदी को पार करने के दौरान बीच में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2014 1:18 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले के बाकेनिया घाट पर आज सुबह एक नौका के पलट जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई, जबकि सात अन्य लोग लापता हैं. पुलिस ने बताया कि नौका में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि बकरा नदी को पार करने के दौरान बीच में ही नौका डूब गई. उसमें करीब 12 लोग सवार थे.

पलासी के सर्किल अधिकारी भोला चौबे ने बताया कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे. उन्होंने बताया, ‘‘हादसे में डूबने वाली महिला की पहचान धरमगंज गांव की रहने मीरा देवी :35: के रुप में हुई है जबकि चार अन्य लोग तैरकर बच निकले.’’ यात्री एक ही गांव से थे और ये सभी अपने अपने खेतों पर जाने के लिए नदी पार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version