अवध-असम एक्सप्रेस में पायल छीनते धराया युवक
समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के पास शनिवार को 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाले अवध असम एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पायल छीनते हुये एक युवक को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसकी खूब पिटाई भी की गयी. युवक की पहचान पूर्णिया जिले के फुलवरिया के रहने वाले प्रीति कुमार के […]
समस्तीपुर : समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन के पास शनिवार को 15910 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाले अवध असम एक्सप्रेस में एक महिला यात्री का पायल छीनते हुये एक युवक को यात्रियों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसकी खूब पिटाई भी की गयी. युवक की पहचान पूर्णिया जिले के फुलवरिया के रहने वाले प्रीति कुमार के रूप में की गयी. बाद में यात्रियों ने उक्त युवक को जीआरपी के हवाले कर दिया. जहां से उसे समस्तीपुर जीआरपी पोस्ट लाया गया.
घटना के बावत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त युवक समस्तीपुर से ही ट्रेन में सवार हो गया था. इस दौरान उसकी नजर एक महिला के पायल पर पड़ गयी. इसके बाद वह उसे छीनने के प्रयास में जुट गया. जैसे ही ट्रेन दलसिंहसराय स्टेशन पहुंची. वह उस महिला का पायल छीनकर ट्रेन से कूद पड़ा. युवक को भागता देख आसपास के यात्रियों ने उसे पकड़ लिया.
इसके बाद जब उसके जेब की तलाशी ली गयी, तो उसमें से महिला का पायल मिला. जिसके बाद यात्रियों ने उसकी पिटाई की. साथ ही पुलिस को बुलाकर उसे सौंप दिया. महिला यात्री ने इस बाबत फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है. खबर प्रेषण तक युवक से पूछताछ की जा रही थी.