जदयू-राजद का गंठबंधन बड़बोलों का : नंदकिशोर

पटना:विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा से जदयू, राजद व कांग्रेस डर गये हैं. डरे व बड़बोलों ने मिल कर राजद-जदयू गंठबंधन बनाया है. विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू को सूबे की जनता उतनी सीटें भी नहीं देगी कि वे सदन में विपक्ष की भूमिका निभा सकें. वे शनिवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2014 6:07 PM

पटना:विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा से जदयू, राजद व कांग्रेस डर गये हैं. डरे व बड़बोलों ने मिल कर राजद-जदयू गंठबंधन बनाया है. विधानसभा चुनाव में राजद-जदयू को सूबे की जनता उतनी सीटें भी नहीं देगी कि वे सदन में विपक्ष की भूमिका निभा सकें.

वे शनिवार को पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे. मौके पर ओबरा के पूर्व राजद विधायक सत्यनारायण यादव व खुसरूपुर के भोला सिंह यादव सहित 61 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. नंद किशोर यादव ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है. लोग जान रहे हैं कि जहां-जहां भाजपा की सरकारें बनी हैं, वहां-वहां विकास की गति तेज हुई है.

साढ़े सात वर्षों तक बिहार में भाजपा सरकार में थी, तब तक विकास हो रहा था. जैसे ही भाजपा सरकार से अलग हुई, विकास की गाड़ी रुक गयी. सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार में राजद व जदयू का अस्तित्व समाप्त हो चुका है. बिहार की जनता ने दोनों को लोकसभा चुनाव में नकार दिया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सभी जाति व संप्रदाय के लोग बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे हैं. अकलियत के लोग भी जुड़ रहे हैं. मौके पर विधान पार्षद प्रो सूरजनंदन कुशवाहा, संजय मयूख, विधायक प्रेमरंजन पटेल, विनोद नारायण झा व पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुधीर शर्मा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version