फायरिंग कर अपराधी ने किराना दुकान से 35 हजार रुपये लूटे

बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने एक किराना दुकान पर दो राउंड फायरिंग करते हुए 35 हजार रुपये लूट फरार हो गये. इस मामले में सोमवार को उघरा निवासी वीरेंद्र कुमार झा के पुत्र दिवाकर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उघरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 2:18 AM

बहादुरपुर : पतोर ओपी क्षेत्र के उघरा गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने एक किराना दुकान पर दो राउंड फायरिंग करते हुए 35 हजार रुपये लूट फरार हो गये. इस मामले में सोमवार को उघरा निवासी वीरेंद्र कुमार झा के पुत्र दिवाकर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें उघरा गांव निवासी विजय कुमार झा के पुत्र मिंटू झा उर्फ सिटी बॉस को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

घटनास्थल से ओपी पुलिस ने दो 7.6 एमएम का खोखा बरामद किया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. वहीं मदन मोहन झा के यहां पुत्र के जनेऊ के उपलक्ष्य में ग्रामीण भोज खा रहे थे. वहां भीड़ देख फिर एक राउंड फायरिंग कर अपराधी मौके से फरार होने में सफल हो गये. इसके बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है.

घटना रविवार देर शाम की है. वीरेंद्र झा के पुत्र वार्ड 11 के सदस्य दिवाकर झा अपनी किराना दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान विजय झा के पुत्र मिंटू झा हथियार लहराते हुए फायरिंग कर दुकान में रखे 35 हजार रुपये लेकर अपने कुछ साथियों के साथ भागने लगे. भागने के दौरान मदन मोहन झा के घर पर भोज में भीड़ देख वहां भी एक राउंड फायरिंग कर भाग निकला. एक खोखा दिवाकर झा की किराना दुकान के पास एवं एक खोखा मदन मोहन झा के घर के पास से बरामद किया गया है.
ओपी अध्यक्ष अकमल खुर्शीद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. इधर रात में फायरिंग से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. तीन थाना की पुलिस वहां पहुंची. ग्रामीणों को समझाकर शांत किया. बताया जाता है कि चार दिन पूर्व वार्ड सदस्य दिवाकर झा की दुकान के नीचे सड़क पर सिटी बॉस ने अपनी बाइक लगायी थी. इसका विरोध उनके पिता वीरेंद्र झा ने किया था. इसे लेकर मिंटू झा उर्फ सिटी बॉस से उनकी कहासुनी हो गयी थी. उसी दिन से दोनों में तनाव था. इसके बाद रविवार को फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.

Next Article

Exit mobile version