‘मृतक’ कर रहा पेंशन निकासी

मोतिहारी : अरेराज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इतना आधुनिक हो गया है कि यहां मृत आत्मा हर महीने अपना अंगूठा लगाकर पेंशन की राशि उठाव कर रही है. इतना ही नही एक वर्ष पूर्व मृतक को बैंक कर्मी के मिली भगत से लाइफ प्रमाणपत्र भी बन जाता है. बैंककर्मी इतना मेहरवान रहते है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 1:57 AM

मोतिहारी : अरेराज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा इतना आधुनिक हो गया है कि यहां मृत आत्मा हर महीने अपना अंगूठा लगाकर पेंशन की राशि उठाव कर रही है. इतना ही नही एक वर्ष पूर्व मृतक को बैंक कर्मी के मिली भगत से लाइफ प्रमाणपत्र भी बन जाता है. बैंककर्मी इतना मेहरवान रहते है कि मृतक कर्मी को जिंदा बताकर अंगूठे के निशान लेकर प्रतिमाह हजारो रुपया उनके पेंशन का भुगतान करते रहे.

आरटीआई कार्यकर्ता लालबाबू राय ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर फर्जीवाड़ा करने वाले बैंक कर्मी व मृतक के आश्रित पर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि हरसिद्धि थाने के भादा गांव के सरकारी कर्मी सत्यदेव ठाकुर उर्फ सतन ठाकुर सरकारी कर्मचारी थे. रिटायर्ड होने के बाद से ही स्टेट बैंक शाखा अरेराज से पेंशन का उठाव करते थे. वर्ष 2017 के दिसंबर माह में ही उनका देहांत हो गया. परिजनों द्वारा बैंक कर्मी से मिलीभगत कर वर्ष 2018 से ही फर्जी तरीके से पेंशन की राशि का निकासी कर सरकारी राशि का गबन की जा रही है.

मार्च 19 में बैंक कर्मी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट बनाकर मृत कर्मी को जिंदा बनाकर पेंशन राशि का उठाव किया जा रहा है. शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. इस प्रकार का मामला सत्य पाया गया तो संलिप्त बैंक कर्मी व आश्रित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version