901 वाणिज्यकर निरीक्षकों की होगी नियुक्ति
पटना: वाणिज्यकर विभाग में 901 निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. विभाग ने नियुक्ति की नियमावली तैयार कर ली है. इसे कर्मचारी चयन आयोग को भेजने की तैयारी हो रही है. विभाग के नौ प्रमंडलीय अन्वेषण ब्यूरो में 72, 17 जांच चौकियों में 544 व 50 अंचल कार्यालयों में 285 वाणिज्यकर निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. उन्हें 9300-34800 […]
पटना: वाणिज्यकर विभाग में 901 निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. विभाग ने नियुक्ति की नियमावली तैयार कर ली है. इसे कर्मचारी चयन आयोग को भेजने की तैयारी हो रही है.
विभाग के नौ प्रमंडलीय अन्वेषण ब्यूरो में 72, 17 जांच चौकियों में 544 व 50 अंचल कार्यालयों में 285 वाणिज्यकर निरीक्षकों की नियुक्ति होगी. उन्हें 9300-34800 रुपये व ग्रेड पे 4200 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा. मेधा व वरीयता आधार पर उन्हें वरीय निरीक्षक बनाया जायेगा.