नाती ने नानी की ली जान मामी को लेकर भागा

प्रेम-प्रसंग को लेकर दिया घटना को अंजाम थाने में मामा ने भांजे पर दर्ज करायी प्राथमिकी कल्याणपुर : मेदनथाना क्षेत्र के मेदन सिरिसिया गांव में मानवता शर्मसार हुई है. मामी के साथ प्रेम-प्रसंग में एक कलयुगी नाती ने 60 वर्षीय नानी की बुधवार की रात गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद मामी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2019 1:23 AM

प्रेम-प्रसंग को लेकर दिया घटना को अंजाम

थाने में मामा ने भांजे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
कल्याणपुर : मेदनथाना क्षेत्र के मेदन सिरिसिया गांव में मानवता शर्मसार हुई है. मामी के साथ प्रेम-प्रसंग में एक कलयुगी नाती ने 60 वर्षीय नानी की बुधवार की रात गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद मामी को अगवा कर लिया. महिला पर्यवेक्षिका के पद पर तैनात है. युवक उदय कुमार मुजफ्फरपुर के देवरिया थाने के डुबरबना गांव का रहनेवाला है.
उसने बचपन में मेदन सिरिसिया गांव में रहकर पढ़ाई की थी. फिलहाल वह डुबरबना में रहता था. आने-जाने के दौरान उसके व मामी के बीच प्रेम बढ़ता गया. उसने प्रेम के रास्ते में बाधक बनी नानी की गला दबाकर हत्या कर मामी को लेकर फरार हो गया. बताया जाता है कि महिला के पति बुधवार की रात किसी बरात में शामिल होने गये थे. इसी दौरान भांजा उदय ने घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version