सांसद गिरिराज के भाई ने दिया 1.15 करोड़ का हिसाब

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की कंपनी जगदंबा पॉल्ट्री फर्म प्राइवेट लिमिटेड के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ रुपये का हिसाब दे दिया है. इसमें 80 लाख पुणो की पांच एकड़ जमीन (एग्रीकल्चर लैंड) बेचने के बाद मिली थी. इस जमीन को उन लोगों ने पटना की एक कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2014 6:22 AM

पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की कंपनी जगदंबा पॉल्ट्री फर्म प्राइवेट लिमिटेड के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ रुपये का हिसाब दे दिया है. इसमें 80 लाख पुणो की पांच एकड़ जमीन (एग्रीकल्चर लैंड) बेचने के बाद मिली थी.

इस जमीन को उन लोगों ने पटना की एक कंपनी को बेचा था. उक्त रकम पटना में ही ली गयी थी. साथ ही 35 लाख रुपये पुणो के कॉरपोरेशन बैंक से ऋण लिया गया था. इसके लिए बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट उपलब्ध कराया गया है. यह भी जानकारी दी गयी है कि सारे पैसे बिहार के विभिन्न जिलों खास कर खगड़िया के किसानों को मक्का खरीदने के एवज में देना था. उक्त जमीन राकेश कुमार की कंपनी के माध्यम से दो बार में बेची गयी थी. पांच एकड़ में से 3.2 एकड़ जमीन एक बार में और 2.8 एकड़ जमीन दूसरे बार में बिक्री की गयी थी.

प्रभारी एसएसपी राजीव मिश्र ने बताया कि पटना की एक कंपनी से पुणो की पांच एकड़ जमीन बिक्री कर 80 लाख व बैंक से ऋण लेकर 35 लाख प्राप्त करने की जानकारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि पैसों के संबंध में दी गयी जानकारी कितनी सही है. इस संबंध में उस कंपनी के अधिकारियों से भी पूछताछ की जायेगी, जिन्होंने जमीन की खरीद की है. उन्होंने कहा कि पुणो के एक बैंक से ऋण पर पैसे लेने की जानकारी दी गयी है. पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार चार जुलाई को राकेश उक्त पैसे को लेकर पटना पहुंचे थे. चूंकि पैसे किसानों के बीच बंटे नहीं थे, इसलिए उन पैसों को सांसद के फ्लैट में रख दिया था.

तोहमत का जबाव दे रहा हूं
सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि 1.14 करोड़ की बरामदगी मामले पर उन पर जो भी तोहमत लगाये जा रहे हैं. उन सबका वह जवाब दे रहे हैं और आगे भी देंगे. ठोस जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. कहा कि मामले को काफी उलझा दिया गया है. पहले ही दिन उन्होंने कहा था कि बरामद रकम उनकी नहीं बल्कि उनके कजन की है.

Next Article

Exit mobile version