समस्तीपुर : पूर्व मंत्री सह राजद के जिलाध्यक्ष रामाश्रय सहनी के बेटे राजीव सहनी की हत्या कर दी गयी है. राजीव अपने साथियों के साथ पिकअप वैन चोरी कर भाग रहा था, तभी वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मौत हो गयी. राजीव के साथ पकड़े गये शिव कुमार केवट की भी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे डीएमसीएच में भरती कराया गया है.
राजीव पर पहले भी वाहन चोरी के आरोप लगे थे. मौके से एक बाइक, मास्टर चाबी, मोबाइल व चार सिमकार्ड बरामद किये गये हैं. वहीं, मृत राजीव के पिता रामाश्रय सहनी का कहना है कि मेरे बेटे की साजिश के तहत हत्या की गयी है. रात में उसके दो दोस्त उसे घर से बुला कर ले गये. उन्होंने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
हरिशंकरपुर पंचायत में शनिवार देर रात डेढ़ बजे बाइक व ऑल्टो कार सवार छह वाहन चोर पहुंचे. वे एक घर के बाहर लगी स्कॉर्पियो का लॉक मास्टर चाबी से खोलने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान ऑटो लॉक से शोर होने लगा, तो वे लोग वहां से थोड़ी दूर आगे चले गये. गाड़ी का अलार्म सुन लोग जाग गये. इसकी भनक वाहन चोरों को नहीं लगी. इन लोगों ने पास में खड़ी रंजीत सिंह के पिकअप वैन का लॉक मास्टर चाबी से खोल लिया.
जैसे ही इन लोगों ने उसे स्टॉर्ट करने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने गाड़ी को घेर लिया और अंदर बैठे वाहन चोर को बाहर खींच लिया. साथियों को घिरता देख अन्य वाहन चोर फरार हो गये. इसी दौरान बाइक से भागने की कोशिश करनेवाला राजीव व केशव के हत्थे चढ़ गया. मारपीट में राजीव की मौत हो गयी और केशव घायल हो गया.