मिट्टी काटने के विवाद में युवक की हत्या
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के छक्कन टोली गांव में शांति नदी से मिट्टी काटने को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी़ नरेश राय (40) राम उद्गार राय का पुत्र बताया जा रहा है़ घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है़ […]
कल्याणपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के छक्कन टोली गांव में शांति नदी से मिट्टी काटने को लेकर हुए विवाद में शनिवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी़ नरेश राय (40) राम उद्गार राय का पुत्र बताया जा रहा है़ घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है़
घटना के बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई़ इसमें दोनों ओर से दर्जन भर लोग जख्मी हो गये़ एक युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है़ एक युवक का पैर टूट गया है़ घटना के बाद से गांव का एक वृद्ध लापता है़ पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है़ वहीं एक पक्ष के अधिसंख्य लोग गांव छोड़कर फरार हो चुके हैं.
पुलिस गांव में कैंप कर रही है़ घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है़ जानकारी के मुताबिक नरेश राय शनिवार की देर रात रामभद्रपुर स्थित कबीर मठ के भंडारे से घर लौट रहा था. इसी क्रम में घात लगाये लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. लोगों ने पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन नरेश को इलाज के लिए डीएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.