बेला(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव निवासी दीपलाल पासवान की रविवार को इलाज के क्रम में पीएमसीएच, पटना में मौत हो गयी. 16 मई 2019 को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में वह सिर पर रॉड के प्रहार से बुरी तरह जख्मी हो गया था.
मृतक के भाई अवकाश प्राप्त शिक्षक हितलाल पासवान द्वारा पटना पुलिस को दिये गये बयान के आधार पर यहां थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में गांव के ही राम ईश्वर पासवान, दिनेश पासवान, अशोक पासवान, रवि पासवान, विनोद पासवान, सुरेश पासवान, राम प्रसाद पासवान, सुनील पासवान, अनिल पासवान समेत 14 लोगों को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपित राम ईश्वर पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
प्राथमिकी में हितलाल ने कहा है कि 16 मई 2019 को वह और उसका भाई दीपलाल पासवान दरवाजे पर बैठा था. इसी क्रम में गांव के हीं शिवदयाल पासवान जान बचाने की गुहार लगाते हुए घर में घुस गया. दीपलाल ने जब इसका विरोध किया तो राम ईश्वर पासवान के कहने पर अशोक पासवान ने रॉड से प्रहार कर उसका सिर लहूलुहान कर दिया.
गंभीर रुप से जख्मी दीपलाल को पहले पीएचसी, उसके बाद सदर अस्पताल, फिर एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज किया गया. बाद में डॉक्टर ने पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.