मोतिहारी : शहर के अस्पताल चौक पर बाइक सवार बदमाशों की भीड़ ने कंपाउंडर ईश्वर सिंह व उसने पुत्र कुणाल सिंह पर हमला कर दिया. बदमाश दर्जन भर बाइक पर 30-35 की संख्या में थे. अस्पताल चौक पर रुक दोनों पिता व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना गुरुवार शाम करीब पांच बजे की है.
सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार, दारोगा अरुण कुमार ओझा व जमादार आरके सिंह ने मामले की छानबीन की. इंस्पेक्टर ने बताया कि चार युवकों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ चल रही है. अगरवा मोहल्ला के ईश्वर सिंह ने बताया कि उनके छोटे पुत्र राहुल से दो महीना पहले झगड़ा हुआ था. इसको लेकर बदमाशों ने उनपर व उनके बड़े बेटे के साथ मारपीट की गयी. उन्होंने न्यू अगरवा के हिटलर उर्फ सचिन कौशिक, राधेश्याम कुमार, किशन कौशिक सहित आधा दर्जन बदमाशों को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया है.