यात्रियों ने रोकी सप्तक्रांति एक्सप्रेस
बेतिया : समय से पहले आरक्षण काउंटर बंद होने पर लाइन में खड़े यात्रियों का गुस्सा सोमवार की दोपहर फूट पड़ा. आक्रोशित यात्रा ियों ने उस वक्त मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जानेवाली सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया. यात्रा ियों ने रेलवे ट्रैक पर सिमेंट का पिलर व ट्रैक पर खड़ा हो कर […]
बेतिया : समय से पहले आरक्षण काउंटर बंद होने पर लाइन में खड़े यात्रियों का गुस्सा सोमवार की दोपहर फूट पड़ा. आक्रोशित यात्रा ियों ने उस वक्त मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार जानेवाली सुपर फास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस को भी निशाना बनाया. यात्रा ियों ने रेलवे ट्रैक पर सिमेंट का पिलर व ट्रैक पर खड़ा हो कर एक घंटे तक ट्रेन का परिचालन को रोक दिया.