जमुई में नक्सलियों ने अगवा कर दो की हत्या की
जमुई : नक्सलियों द्वारा रविवार रात अगवा किये गये खैरा थाने के रोपाबेल गांव के राजू राय व उसके एक सहयोगी की लाश सोमवार को गांव के ही नदी किनारे मिलने की सूचना मिली है. राजू अपने एक सहयोगी के साथ रात में गांव में सोया था. इसी दौरान नक्सलियों ने दोनों को अगवा कर […]
जमुई : नक्सलियों द्वारा रविवार रात अगवा किये गये खैरा थाने के रोपाबेल गांव के राजू राय व उसके एक सहयोगी की लाश सोमवार को गांव के ही नदी किनारे मिलने की सूचना मिली है. राजू अपने एक सहयोगी के साथ रात में गांव में सोया था. इसी दौरान नक्सलियों ने दोनों को अगवा कर लिया.
सुबह में ग्रामीणों ने एक शव की पहचान राजू राय के रूप में की है, जबकि उसके सहयोगी की पहचान नहीं हो पायी है. मामले में पुलिस को कुछ भी जानकारी नहीं है. बताया जाता है कि राजू कुख्यात अपराधी मुन्ना साव गिरोह का सक्रिय सदस्य था. इसके खिलाफ खैरा थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.