बेंगलुरु से फरार दुष्कर्म के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बाजार समिति मछली मंडी में बेंगलुरु से आयी पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुष्कर्म के प्रयास मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित विफल होने पर महिला को टाइल्स मार जख्मी कर फरार हो गया था. घटना के संबंध में बहादुरपुर थाना पुलिस […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बाजार समिति मछली मंडी में बेंगलुरु से आयी पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दुष्कर्म के प्रयास मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित विफल होने पर महिला को टाइल्स मार जख्मी कर फरार हो गया था.
घटना के संबंध में बहादुरपुर थाना पुलिस व बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि आरोपित 30 वर्षीय शैलेंद्र सहनी उर्फ सैनी मुंगेर के सूर्यगढ़ा का निवासी है. वह टाइल्स का कारीगर है. बीते वर्ष 2018 में वह बेंगलुरु के मादा मैकन हली थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में टाइल्स लगाने का कार्य कर रहा था. जहां घर में रहने वाली 43 वर्षीया महिला से एक तरफा प्यार करने लगा.
इसी बीच महिला एक दिन जब कार्य करने के दरम्यान आरोपित शैलेंद्र सहनी को चाय देने के लिए कमरे में पहुंची, तब उसने दुष्कर्म की चेष्टा की. महिला ने विरोध किया तो सैनी टाइल्स व तेज हथियार से महिला को जख्मी कर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगतार छापेमारी कर रही थी.
इसी बीच बेंगलुरु पुलिस मोबाइल सर्विंलास व गुप्त सूचना के आधार पर यहां पहुंची. बेंगलुरु पुलिस के एएसआइ लिंगा राजे गौरा व दो आरक्षी ने बहादुरपुर बाजार समिति में छिप कर रहे रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया के उपरांत पकड़े गये आरोपित को लेकर बेंगलुरु पुलिस यहां से रवाना होगी.