एक रेस्टोरेंट के मालिक को गिरिराज के भाई ने बेची थी जमीन, डॉलर का नहीं दिया हिसाब
पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की जमीन पटना के एक बड़े रेस्टारेंट के मालिक ने खरीदी है. पुलिस अब पांच एकड़ जमीन की वास्तविकता परखने के लिए पुणो (नागपुर) पुलिस-प्रशासन से पत्रचार करने की तैयारी में है. इसके अलावा उक्त रेस्टोरेंट के मालिक दोनों भाइयों से भी पूछताछ की जायेगी. पुलिस […]
पटना: सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश कुमार की जमीन पटना के एक बड़े रेस्टारेंट के मालिक ने खरीदी है. पुलिस अब पांच एकड़ जमीन की वास्तविकता परखने के लिए पुणो (नागपुर) पुलिस-प्रशासन से पत्रचार करने की तैयारी में है.
इसके अलावा उक्त रेस्टोरेंट के मालिक दोनों भाइयों से भी पूछताछ की जायेगी. पुलिस सांसद के भाई राकेश द्वारा दिये गये सभी कागजात की बारीकी से जांच कर रही है. अमेरिकी डॉलर के बारे में अब तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इस संबंध में सांसद के चचेरे भाई राकेश कुमार ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है. हालांकि पुलिस जमीन खरीद के सत्यापन के बाद डॉलर के संबंध में पूछताछ करेगी. विदित हो कि कैश की बरामदगी के दौरान पुलिस को 600 अमेरिकी डॉलर भी मिले थे. इस बीच, सांसद गिरिराज सोमवार को दिल्ली रवाना हो गये.
पटना में नहीं हैं रेस्टोरेंट मालिक का भाई : पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी रेस्टोरेंट मालिक के भाई पटना में नहीं हैं, इसलिए उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है. लेकिन पुलिस उनसे संपर्क साधने में जुटी हुई है. इसके अलावा पुणो में बेची गयी पांच एकड़ जमीन व उसके एवज में राकेश को प्राप्त 80 लाख रुपये की पुष्टि के लिए पटना पुलिस वहां के पुलिस प्रशासन से पत्रचार करेगी. गौरतलब है कि शनिवार की रात राकेश कुमार की कंपनी जगदंबा पॉलट्री फर्म प्राइवेट लिमिटेड के सीए ने पटना पुलिस को 1.15 करोड़ का हिसाब दिया था. इसमें जानकारी दी गयी थी कि 80 लाख रुपये पुणो की पांच एकड़ जमीन (एग्रीकल्चर लैंड) को बेचने से मिली थी. यह जमीन पटना की एक कंपनी को बेची थी तथा उससे प्राप्त पैसे पटना में ही लिये गये थे. इसके अलावा 35 लाख रुपये पुणो के कॉरपोरेशन बैंक से ऋण में मिलने की जानकारी दी गयी थी. इसके लिए बैंक एकाउंट का स्टेटमेंट उपलब्ध कराया गया था. राकेश कुमार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उसकी कंपनी के माध्यम से जमीन दो बार में बेची गयी थी.
पुलिस के समक्ष दर्ज बयान का सीडी आज मिलेगा आयकर विभाग को
भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के फ्लैट से चारी गये 1.15 करोड़ रुपये समेत 600 अमेरिकी डॉलर व अन्य कीमती वस्तुओं के संबंध में सांसद द्वारा पुलिस के समक्ष दर्ज कराये गये बयान की सीडी आयकर विभाग को फिलहाल नहीं मिली है. यह सीडी मंगलवार को आयकर विभाग को उपलब्ध होने की उम्मीद जतायी जा रही है. पटना पुलिस ने गिरिराज सिंह और उनके चचेरे भाई राकेश कुमार सिंह का बयान विगत शनिवार को ही एसके पुरी थाने में दर्ज किया था. पुलिस ने उनके बयान की वीडियो रिकॉर्डिग भी करायी थी. आयकर विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिराज सिंह और उनके भाई के बयान के कागजात के साथ आयकर की टीम ने पटना पुलिस से वह सीडी भी उपलब्ध कराने को कहा है. आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हम पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाये हुए हैं. पटना पुलिस से बयान की सीडी मांगी गयी है. आयकर विभाग गिरिराज सिंह और उनके भाई द्वारा दिये गये बयानों का भी सत्यापन करेगा, जिसमें उन्होंने इतनी बड़ी रकम के स्नेत के बारे में जानकारी दी है. अगर जरूरत पड़ी, तो आयकर विभाग की टीम उन राज्यों का भी दौरा करके असलियत का पता लगायेगी कि गिरिराज सिंह और उनके चचेरे भाई के बयान में कितनी सच्चई है.