हर बिहारवासी हर साल एक पौधा जरूर लगाए व रक्षा करे

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सावन की पहली सोमवारी को अपने आवास 02 एम स्ट्रैंड रोड पर पौधरोपण किया. आठ साल पहले शुरू किये गये इस अभियान को याद करते हुए नीतीश कुमार ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को पोस्ट भी किया. नीतीश कुमार ने लिखा है, सावन की पहली सोमवार के दिन पौधरोपण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2014 8:47 AM

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सावन की पहली सोमवारी को अपने आवास 02 एम स्ट्रैंड रोड पर पौधरोपण किया. आठ साल पहले शुरू किये गये इस अभियान को याद करते हुए नीतीश कुमार ने फेसबुक पर अपनी भावनाओं को पोस्ट भी किया. नीतीश कुमार ने लिखा है, सावन की पहली सोमवार के दिन पौधरोपण करने पर खुशी हो रही है.

मुख्यमंत्री बनने के बाद हमने एक परंपरा शुरू की थी. प्रत्येक साल सावन के पहले सोमवार को पौधा लगायेंगे. अबतक यह कार्य हम मुख्यमंत्री आवास पर करते रहे. अब इस क्रम को अपने अस्थायी निवास में आगे बढ़ा रहे हैं. हर बिहारवासी से अनुरोध है कि हर साल एक पौधा जरूर लगाये और उसकी रक्षा करें, ताकि हम मिल कर आनेवाली पीढ़ी को हरित और खुशहाल बिहार दे सकें.

पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा कि बिहार में विकास के हर पहलू पर काम करने का हमने प्रयास किया है. इसलिए सफलता की हर किरण मन में उत्साह भर देती है. राज्य में हरित आवरण बढ़ाने का प्रयास रंग लाने लगा है. हाल में फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया का प्रकाशन आया है . सैटेलाइट इमेज व फील्ड आकलन से तैयार यह रिपोर्ट बताती है कि बिहार में हरित आवरण तेज रफ्तार से बढ़ा है. रिपोर्ट में कुल वन व पेड़ आवरण 10.04 प्रतिशत दर्शाया गया है. राज्य में सकल वन क्षेत्र 7291 स्क्वायर मीटर (7.74 प्रतिशत) है. 2011 की तुलना में बिहार में वन क्षेत्र बढ़ा है. अब कुल हरित आवरण 12.86 प्रतिशत हो गया है. प्रतिवेदन में साफतौर पर कहा है कि बिहार राज्य के हरित आवरण में बढ़ोतरी हमारे पौधरोपण कार्यक्र मों के प्रयासों से ही मिली है. कृषि रोड मैप में राज्य में हरित आवरण नौ प्रतिशत से बढ़ा कर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है.

नीतीश कुमार ने लिखा कि इस अभियान में स्कूलों और संस्थानों को भी भागीदार बनाने का प्रयास हुआ है. बिहार के एक गांव धरहरा में बेटी के जन्म के अवसर पर पौधरोपण की परंपरा को प्रेरणास्रोत के रूप में समाज के सामने पेश किया गया. जदयू के माध्यम से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्यक्र म बनाये गये. 2011 में जदयू ने ‘हरित बिहार अभियान’ शुरू किया, जिसके तहत निजी भूमि पर पौधारोपण कर, पौधे के साथ तसवीर खींच कर, पार्टी को देकर किसी व्यक्ति को जदयू का सदस्य बनाये जाने की व्यवस्था की गयी. हमारी पार्टी ने पूरे बिहार में हरित बिहार रथ चलाया, जन सभाएं कीं, पौधे बांटे और इस अभियान के तहत एक साल में 10 लाख से अधिक पौधे लगवाये और सदस्य बनाये. देश मे पहली बार किसी पार्टी ने इतने बड़े स्तर पर ऐसा हरित अभियान चलाया है. इस प्रकार पूरे बिहार में पौधारोपण के प्रति उत्साह का वातावरण बना.

Next Article

Exit mobile version