profilePicture

फतुहा व खुसरूपुर में छापेमारी अत्याधुिनक हथियार बरामद

फतुहा/खुसरूपुर : पटना पुलिस ने फतुहा इलाके के कुख्यात अपराधी टुनटुन गोप को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टुनटुन से एसएसपी गरिमा मल्लिक के नेतृत्व में एसआइटी टीम पूछताछ कर रही है. इधर, टुनटुन गाेप की िनशानदेही पर पुिलस ने खुसरूपुर व फतुहा इलाके में छापेमारी कर अत्याधुनिक हथियारों की बरामदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 3:15 AM

फतुहा/खुसरूपुर : पटना पुलिस ने फतुहा इलाके के कुख्यात अपराधी टुनटुन गोप को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टुनटुन से एसएसपी गरिमा मल्लिक के नेतृत्व में एसआइटी टीम पूछताछ कर रही है. इधर, टुनटुन गाेप की िनशानदेही पर पुिलस ने खुसरूपुर व फतुहा इलाके में छापेमारी कर अत्याधुनिक हथियारों की बरामदगी की है.

सूत्रों का कहना है िक अत्याधुिनक हथियारों में एके 47 हथियार भी शािमल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना-बख्तियारपुर फोरलेन के खुसरूपुर के शेखमहम्मद पुर गांव में निर्माणाधीन दवा फैक्टरी के मालिक शंभु शरण से रंगदारी नहीं देने को लेकर गार्ड अवधेश प्रसाद की हत्या मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस मामले में टुनटुन गोप समेत आठ लोगों के विरुद्ध खुसरूपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
विदित हो की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने खुसरूपुर के शेखमहम्मद पुर गांव स्थित निर्माणाधीन दवा फैक्टरी पर रविवार को अहले सुबह धावा बोला और सुरक्षा गार्ड नालंदा जिले के कल्याणबीघा के सिरसी बराह निवासी स्व रामबृक्ष यादव के पुत्र अवधेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या में एक सफेद रंग की बोलेरो से हथियारबंद अपराधियों की टोली फैक्टरी पर पहुंची और धोखे से किवाड़ खुलवाया.
जैसे ही गार्ड अवधेश बाहर निकला उस पर सामने से गोलियों की बौछार शुरू कर दी. अपराधियों की फैक्टरी पहुंचने की वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी और फतुहा का कुख्यात अपराधी टुनटुन गोप अपने एक शूटर अंडू गोप के साथ हथियार के साथ सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. इसी आधार पर एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया और टुनटुन गोप की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करती रही.
मंगलवार को झारखंड के गिरीडीह के सरिया थाना क्षेत्र से उसे गुर्गे के साथ एक लग्जरी गाड़ी में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक गार्ड फतुहा और खुसरूपुर के कुख्यात अपराधी पप्पू गोप का रिश्ते में साढ़ू है जिससे इस इलाके में फिर से टुनटुन गोप और पप्पू गोप के बीच खूनी संघर्ष होने की संभावना बनी है. गिरफ्तार टुनटुन गोप पर फतुहा में लूट, हत्या और रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह जमानत पर था.

Next Article

Exit mobile version