पटना : पत्रकार नगर थाने में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी ने अपने भाई विक्रम के ससुर दयानंद ठाकुर (शेखपुरा निवासी) पर हमला कर दिया और उनकी नाक तोड़ दी. यहां तक की उनको बचाने के लिए थाने के पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया तो महिला कांस्टेबल पूजा व उसके साथ रहे एक युवक ने पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई कर दी.
Advertisement
पारिवारिक विवाद में घर से लेकर थाने तक मारपीट
पटना : पत्रकार नगर थाने में उस समय हंगामा शुरू हो गया जब एक महिला कांस्टेबल पूजा कुमारी ने अपने भाई विक्रम के ससुर दयानंद ठाकुर (शेखपुरा निवासी) पर हमला कर दिया और उनकी नाक तोड़ दी. यहां तक की उनको बचाने के लिए थाने के पुलिसकर्मी ने बीच-बचाव किया तो महिला कांस्टेबल पूजा व […]
घटना को अंजाम देने के बाद पूजा कुमारी वहां से निकल भागी. दयानंद ठाकुर अपनी बेटी कविता के साथ पति विक्रम व उसके परिजनों द्वारा की जा रही प्रताड़ना की शिकायत लेकर पत्रकार नगर थाना पहुंचे थे.
दूसरी ओर दयानंद ठाकुर के बयान के आधार पर मारपीट करने व बेटी को प्रताड़ित करने का मामला पत्रकार नगर थाने में दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही विक्रम व उसके पिता सुरेश कुमार को पकड़ लिया गया है. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि इस मामले में पति व उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला सिपाही की डिटेल मांगी गयी है, उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
पहले घर पर हुई मारपीट और फिर थाने में : बताया जाता है कि दयानंद ठाकुर की बेटी कविता कुमारी की शादी विक्रम से फरवरी 2019 में हुई थी. विक्रम व उसका परिवार मूल रूप से वारसलिगंज के रहने वाले हैं. हालांकि कई साल से राजेंद्र नगर डॉक्टरर्स कॉलोनी में रह रहे हैं. शादी के बाद दयानंद ठाकुर कुछ दिन पहले बेटी से मिलने आये थे लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया.
गुरुवार को फिर मिलने पहुंचे. लेकिन वहां विक्रम व अन्य ने दयानंद ठाकुर के साथ मारपीट की. कविता के पिता व अन्य ने भी मारपीट का विरोध किया. दयानंद ठाकुर अपने दामाद व उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे. इसी बीच उनके पीछे से दामाद विक्रम की बहन महिला सिपाही पूजा कुमारी व अन्य वहां पहुंच गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement