सीओ की पिटाई मामले में 22 गिरफ्तार
बक्सर/इटाढ़ी. पिछले सोमवार को मूकदर्शक बनी पुलिस के तेवर बदलते ही बुधवार को इटाढ़ी बाजार दहशत में है. पुलिस कार्रवाई से बुधवार को इटाढ़ी बाजार की दुकानें बंद रही. सीओ से मारपीट व थाने में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापामारी कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बक्सर/इटाढ़ी. पिछले सोमवार को मूकदर्शक बनी पुलिस के तेवर बदलते ही बुधवार को इटाढ़ी बाजार दहशत में है. पुलिस कार्रवाई से बुधवार को इटाढ़ी बाजार की दुकानें बंद रही. सीओ से मारपीट व थाने में तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापामारी कर 22 लोगों को गिरफ्तार किया है.