बक्सर सेंट्रल जेल में कैदी ने जहर खा दी जान
बक्सर : स्थानीय केंद्रीय कारा में बुधवार को कोईलबर थाने के मानिकपुर गांव के श्याम बिहारी के पुत्र अभय कुमार ने जहर खा कर जान दे दी. हाल ही में उसे आरा केंद्रीय कारा से बक्सर जेल स्थानांतरित किया गया था. मृत कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उस पर पत्नी की हत्या […]
बक्सर : स्थानीय केंद्रीय कारा में बुधवार को कोईलबर थाने के मानिकपुर गांव के श्याम बिहारी के पुत्र अभय कुमार ने जहर खा कर जान दे दी. हाल ही में उसे आरा केंद्रीय कारा से बक्सर जेल स्थानांतरित किया गया था. मृत कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. उस पर पत्नी की हत्या का आरोप था.