महिला का खाता हैक कर हैकरों ने गुड़गांव में निकाले तीन लाख
पटना : आलमगंज के बजरंगपुरी की रहने वाली महिला स्मृति कुमारी का बैंक खाता हैक कर हैकरों ने तीन लाख रुपये गुड़गांव से निकाल लिये. स्मृति के खाते से तीन-चार दिनों से पैसे निकाल रहे थे. लेकिन, उन्हें पैसे निकासी का मैसेज तक नहीं आ रहा था. जबकि, उन्होंने अपने खाते में मैसेज फैसिलिटी करा […]
पटना : आलमगंज के बजरंगपुरी की रहने वाली महिला स्मृति कुमारी का बैंक खाता हैक कर हैकरों ने तीन लाख रुपये गुड़गांव से निकाल लिये. स्मृति के खाते से तीन-चार दिनों से पैसे निकाल रहे थे. लेकिन, उन्हें पैसे निकासी का मैसेज तक नहीं आ रहा था. जबकि, उन्होंने अपने खाते में मैसेज फैसिलिटी करा रखा था. उनका बैक खाता बिड़ला मंदिर रोड में स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है.
शुक्रवार को जब वह अपने खाते से पैसे निकासी करने को गयी तो पता चला कि उनके पास पैसे नहीं है. इसके बाद एकाउंट चेक किया, तो जानकारी मिली कि चार-पांच बार में हैकरों ने उनके तीन लाख रुपये निकाल लिये हैं. इस संबंध में स्मृति कुमारी ने पीरबहोर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. स्मृति कुमारी ने बताया कि उन्हें पैसे निकासी का मैसेज तक नहीं मिला और तीन लाख रुपये भी निकल गये.
एटीएम क्लोन कर किसी गोल्ड कंपनी को दिये जाने का शक : इस मामले में एटीएम क्लोन कर किसी गोल्ड कंपनी में ट्रांसफर किये जाने का भी शक है. इसके अलावा यह सारे पैसे पॉश मशीन के माध्यम से दूसरे के खाता में ट्रांसफर किये गये हैं. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद खान ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.