डीजल पर आज से मिलेगी सब्सिडी

पटना : सूखे की स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को पटवन पर डीजल सब्सिडी में देने का निर्णय लिया है. हर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. डीजल सब्सिडी का वितरण शुक्रवार से होगा. किसानों को बिचड़ा के लिए एक पटवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:29 AM

पटना : सूखे की स्थिति से निबटने के लिए राज्य सरकार ने किसानों को पटवन पर डीजल सब्सिडी में देने का निर्णय लिया है. हर सोमवार को क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें सुखाड़ की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. डीजल सब्सिडी का वितरण शुक्रवार से होगा. किसानों को बिचड़ा के लिए एक पटवन और धान व मक्का की तीन सिंचाई के लिए 250 रुपये प्रति एकड़ की दर से भुगतान किया जायेगा.

उन्होंने बता कि मुख्यमंत्री 19 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम से सुखाड़ से निबटने की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसमें सभी विभागों के प्रधान सचिव मौजूद रहेंगे. साथ ही खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम की भी समीक्षा की जायेगी. क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक में लिये गये निर्णय पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बताया कि पशुपालन विभाग को पशुओं के लिए चारा और पानी के लिए जगहों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया गया है.

पेयजल संकट से बचने के लिए पीएचइडी में नियंत्रण कक्ष ने कार्य करना शुरू कर दिया है. जगह-जगह खराब पड़े चापाकलों को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया गया है. सोन नहर में पानी कम होने के कारण राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से वार्ता कर पानी का इंतजाम करने का निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया है.

Next Article

Exit mobile version