पटना: बिहार में विपक्षी भाजपा ने आज कहा कि प्रदेश में हाल के दिनों में ट्रेन डकैती की घटनाओं में हुई वृद्धि का संबंध अगर प्रतिबंधित संगठन सिमी से है तो राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए.बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने आज शून्यकाल के दौरान आज यह मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में हाल के दिनों में ट्रेन डकैती की घटनाओं में हुई वृद्धि का संबंध अगर प्रतिबंधित संगठन सिमी की ट्रेनों में डकैती के जरिए निधि इकट्ठा करने से है तो राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए.
नंदकिशोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान पटना में सिलसिलेवार बम धमाके और उससे पूर्व बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाके मामले में गिरफ्तार फैसल ने पूछताछ के दौरान यह खुलासा किया था कि सिमी आतंकी अपनी गतिविधियों के लिए ट्रेनों में डकैती के जरिए निधि इकट्ठा कर रहा है.मध्यप्रदेश निवासी फैसल का संबंध सिमी के बैंक डकैती के जरिए निधि इकठ्ठा करने से है.
उसने पटना और बोधगया में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों को अंजाम देने के लिए हैदर अली उर्फ ब्लैक ब्यूटी को धन उपलब्ध कराया था. नंदकिशोर ने मांग की है कि ट्रेन डकैती मामले जिनका निष्पादन कई वर्षों में भी नहीं हो पाता है, उसकी ओर सरकार विशेष ध्यान दे.गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर ट्रेन डकैती मामलों का संबंध आतंकवाद से है तो यह गंभीर मामला है. उस पर रोक के लिए कदम उठाए जाएंगे.