जिले में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 2984
आरा : जिले में कोरोना का अब धीरे- धीरे कम हो रहा है. गुरुवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में भी कोरोना की जांच चल रही है, जहां लोग पॉजिटिव भी पाये जा रहे हैं.
आरा : जिले में कोरोना का अब धीरे- धीरे कम हो रहा है. गुरुवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में भी कोरोना की जांच चल रही है, जहां लोग पॉजिटिव भी पाये जा रहे हैं.
अब तक 1450 से ऊपर लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जबकि 1500 से ऊपर लोग अब भी एक्टिव हैं. जिले में जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित लोग पाये गये, उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गुरुवार को 3983 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाये गये. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड व पंचायत स्तर पर जांच करायी जा रही है. जिले में चार आइसोलेशन सेंटरों के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है.
हालांकि आइसोलेशन सेंटरों से ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट किये गये हैं. जांच की रफ्तार पहले से काफी तेज कर दी गयी है. बता दें कि जिले में धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम होते जा रहा है.
इधर जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर सिविल सर्जन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को आदेश दिया गया है कि जो भी कोरोना संक्रमित लोग पाये जा रहे हैं. उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ही भर्ती किया जाये तथा जांच की संख्या बढ़ायी जाये. इधर सदर अस्पताल में आनेवाले मरीज तथा उनके परिजनों का भी जांच किया जा रहा है.
posted by ashish jha