बिहार के नवगछिया में बैंक कर्मी से 13 लाख रुपए की लूट, पुलिस कर रही है छानबीन
रंगरा ओपी प्रभारी महताब खा ने बताया कैशियर रेशम चौधरी के बयान पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
भागलपुर. बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आये दिन लूट की वारदात हो रही है. अपराधियों में पुलिस का डर इतना कम हो गया है कि भीड़भाड वाले इलाके में भी सरेराह लूट को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.
मंगलवार को इसी प्रकार नवगछिया में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार रंगरा ओपी क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास एनएच 31 पर एचडीएफसी बैंक के कैशियर से अपराधियों ने हथियार के बल पर 13 लाख रुपये लूट लिये हैं.
कुर्सेला एचडीएफसी बैंक के कैशियर ने बताया कि नवगछिया से वह 13 लाख 30 हजार रुपए बैंक से निकालकर अपने एक सहयोगी के साथ बाइक पर सवार होकर कुर्सेला जा रहे थे. इसी दौरान ओवरब्रिज के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने पैसे लूट लिए और सभी अपराधी नवगछिया की ओर फरार हो गए.
पीड़ित कैशियर द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची रंगरा ओपी की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस नवगछिया एचडीएफसी बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पुलिस प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना के सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है.
पूरे मामले पर रंगरा ओपी प्रभारी महताब खा ने बताया कैशियर रेशम चौधरी के बयान पर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने जल्द ही लूटकांड का खुलासा कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.