19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में मिले कोरोना के 13 नये मामले, 2951 पर पहुंचा आंकड़ा, 1500 से ऊपर अब भी एक्टिव

आरा : जिले में कोरोना की रफ्तार अब लगभग धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में भी कोरोना की जांच चल रही है, जहां लोग पॉजिटिव भी पाये जा रहे हैं.

आरा : जिले में कोरोना की रफ्तार अब लगभग धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. वहीं, जिले के अन्य प्रखंडों में भी कोरोना की जांच चल रही है, जहां लोग पॉजिटिव भी पाये जा रहे हैं. अब तक 1450 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जबकि 1500 से ऊपर लोग अब भी एक्टिव हैं. जिले में जिन जगहों पर कोरोना संक्रमित लोग पाये गये, उन जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है.

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सोमवार को 3424 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाये गये. जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड व पंचायत स्तर पर जांच करायी जा रही है. जिले में चार आइसोलेशन सेंटरों के साथ-साथ सदर अस्पताल में भी कोविड अस्पताल बनाया गया है, जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. हालांकि आइसोलेशन सेंटरों से ज्यादातर लोगों को होम आइसोलेट किये गये हैं.

जांच की रफ्तार पहले से काफी तेज कर दी गयी है. बता दें कि जिले में धीरे-धीरे कोरोना का कहर कम होते जा रहा है. इधर जिलाधिकारी द्वारा बैठक कर सिविल सर्जन तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को आदेश दिया गया है कि जो भी कोरोना संक्रमित लोग पाये जा रहे हैं. उन्हें आइसोलेशन सेंटर में ही भर्ती किया जाये. इधर सदर अस्पताल में आनेवाले मरीज तथा उनके परिजनों का भी जांच किया जा रहा है.

158 लोगों की गयी कोराना जांच : तरारी. तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर और तरारी स्वास्थ्य केंद्र में 158 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी अभयकांत चौधरी ने बताया कि जांच रैैपिड एंटीजन किट से की गयी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें