Loading election data...

शेखपुरा में डीडीसी सहित 13 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

शेखपुरा : जिले में रविवार के कारण कम जांच हो सकी. इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गत 24 घंटों में 13 नये संक्रमण के मामले आये हैं. यहां लगभग 15 सौ सैंपल की जांच के बाद यह परिणाम आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2020 12:13 AM

शेखपुरा : जिले में रविवार के कारण कम जांच हो सकी. इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गत 24 घंटों में 13 नये संक्रमण के मामले आये हैं. यहां लगभग 15 सौ सैंपल की जांच के बाद यह परिणाम आया है.

बरबीघा के रेफरल अस्पताल के द्वारा रविवार को नगर पर्षद क्षेत्र के थाना चौक पर एंबुलेंस लगाकर कोविड -19 की जांच की गयी. अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि शिविर में कुल 110 लोगों की जांच की गयी. इसमें सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये.

डीडीसी सत्येंद्र कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के कई अधिकारी समेत जिले के 13 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं. समाहरणालय के कई कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना सैंपल की जांच के परिणाम आने के बाद यहां सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. इसके पूर्व जिला जज सहित अन्य न्यायाधीश और एक दर्जन से ज्यादा न्यायालय कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उत्पन्न स्थिति को लेकर न्यायालय को पांच दिन के लिए बंद कर दिया गया था.

अब एक साथ इतने के संक्रमित होने के बाद समाहरणालय सहित अन्य कार्यालय भवन और विकास भवन को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही इस अधिकारी और कर्मचारी के संपर्क में आनेवाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने इन अधिकारियों और कर्मियों के परिजनों का भी सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिया जा रहा है. डीडीसी के अलावा डीआरडीए निदेशक, कोषागार पदाधिकारी, नजारत पदाधिकारी और डीआरडीए कर्मी की कोरोना जांच पॉजिटिव आयी है. सभी पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गये हैं.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version