गिरिराज सिंह कैश होम मामला: कई दस्तावेज जब्त
गिरिराज सिंह के भाई से जमीन खरीदनेवाले दोनों कारोबारियों से आयकर की टीम ने की पूछताछ कैश होम मामला पटना : सांसद गिरिराज सिंह के चचेर भाई राकेश कुमार से नागपुर की 5.80 हेक्टेयर जमीन खरीदनेवाले कारोबारी विनोद खेरिया व अभिषेक बजाज से आयकर की टीम ने पूछताछ की. टीम ने दोनों के ठिकानों से […]
गिरिराज सिंह के भाई से जमीन खरीदनेवाले दोनों कारोबारियों से आयकर की टीम ने की पूछताछ
कैश होम मामला
पटना : सांसद गिरिराज सिंह के चचेर भाई राकेश कुमार से नागपुर की 5.80 हेक्टेयर जमीन खरीदनेवाले कारोबारी विनोद खेरिया व अभिषेक बजाज से आयकर की टीम ने पूछताछ की. टीम ने दोनों के ठिकानों से कुछ दस्तावेज भी जब्त किये हैं. उनसे तीन साल का आयकर रिटर्न भी लिया गया है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इस रकम के एवज में आयकर विभाग को टैक्स चुकाया गया है या नहीं.
बरामद दस्तावेजों की जांच का काम शुरू कर दिया गया है. आयकर की एक टीम चोरी के मामले में गिरफ्तार चार लोगों से भी पूछताछ करेगी. साथ ही इस रकम की निकासी देश के जिन बैंकों से की गयी है, उनसे भी इसकी तहकीकात की जायेगी. इधन, पटना पुलिस ने आयकर विभाग से कारोबारी विनोद खेरिया व बिजनेस पार्टनर अभिषेक बजाज के तीन साल के आइटी रिटर्न से संबंधित जानकारी मांगी है. पुलिस दस्तावेजों से यह जानना चाहती है कि उन्होंने तीन साल में कितना आय-व्यय किया है. हालांकि अभी दस्तावेज पुलिस को हाथ नहीं लगे हैं.
शनिवार को व्यवसायी विनोद खेरिया व अभिषेक बजाज पटना पुलिस के नोटिस पर अपना पक्ष रखेंगे. सूत्रों का कहना है कि दोनों से अलग-अलग पूछताछ की जायेगी. पुलिस यह जानना चाहती है कि दोनों के इस मामले को लेकर बयान अलग-अलग तो नहीं हैं. इसके बाद दोनों के बयान को आधिकारिक रूप से दर्ज किया जायेगा. व्यवसायी विनोद खेरिया ने बताया कि वह और उनके बिजनेस पार्टनर शनिवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित होंगे और उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी को उपलब्ध करायेंगे.
उन्होंने आपत्ति जतायी कि पटना पुलिस ने आयकर विभाग से तीन साल के आइटी रिटर्न की जानकारी मांगी है. पटना पुलिस को आय-व्यय की जानकारी से कोई मतलब नहीं होना चाहिए. यह काम आयकर विभाग का है.