कमरा खोजने के बहाने फ्लैट में घुसे 7 लाख के गहने व 2.30 लाख लूटे

पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाने के पश्चिमी रामकृष्णा नगर के गौरेया स्थान इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को 11 बजे दिन में दिनदहाड़े एलआइसी कर्मी हरेंद्र नाथ तिवारी के आवास में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन से छह की संख्या में रहे अपराधियों ने एलआइसी कर्मी की पत्नी रामावती देवी, तीन बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 3:10 AM

पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाने के पश्चिमी रामकृष्णा नगर के गौरेया स्थान इलाके में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को 11 बजे दिन में दिनदहाड़े एलआइसी कर्मी हरेंद्र नाथ तिवारी के आवास में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. तीन से छह की संख्या में रहे अपराधियों ने एलआइसी कर्मी की पत्नी रामावती देवी, तीन बेटी व बेटा विष्णुकांत तिवारी का हाथ-पांव बांध कर बंधक बना दिया और सिर पर पिस्टल की नोंक रख कर सात लाख के गहने व 2.30 लाख रुपये नकद लूट लिये. अपराधी करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे और एक-एक कमरे को खंगाल दिया. इसके बाद अपराधी एलआइसी कर्मी के फ्लैट के मुख्य दरवाजा को बंद कर वहां से पैदल ही फरार हो गये.

हरेंद्र नाथ तिवारी का पश्चिमी रामकृष्णा नगर के गौरेया स्थान में चार मंजिला मकान है. वे खुद दूसरे मंजिले पर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं. हरेंद्र के घर से निकलने के कुछ देर बाद ही एक अपराधी दूसरे मंजिल पर पहुंचा और दरवाजा को खटखटा कर खुलवाया. हरेंद्र की पत्नी रामावती देवी ने दरवाजा खोला तो उन लोगों ने कहा कि वे किराये पर कमरा खोज रहे हैं.
रामावती ने कमरा खाली नहीं होने की बा कही. इसके बाद वे दोनों उतर गये और फिर से तीन अपराधी पहुंचे और फ्लैट के अंदर प्रवेश कर गये और मेन गेट को बंद कर दिया. इसके बाद पिस्तौल तान दिया और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसमें एक अपराधी नकाबपोश था. घटना को अंजाम देने के क्रम में अपराधियों ने घर में रखे फल खाये और पानी भी पी.
रेकी कर घटना को दिया अंजाम: अपराधियों के जाने के बाद हो-हल्ला मचाया तो घर में रहे किरायेदारों को जानकारी हुई और गेट को खोला गया. इसके बाद लूटपाट होने की जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलने पर डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके थे. एफएसएल व डॉग स्क्वॉयड से घर से लेकर इलाके की जांच करायी गयी.
इधर, रामकृष्णा नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ ही न्यू बाइपास के कैमरों को खंगाला है. पुलिस मान रही है कि घर की रेकी गयी थी और कौन लोग कब अपनी ड्यूटी पर जाते हैं, यह बात उन्होंने पता कर लिया था.
अपराधियों का दुस्साहस
एलआइसी कर्मी की पत्नी, दो बेटियां व एक बेटे का बांधा हाथ-पैर, सिर पर तानी पिस्तौल और 45 मिनट तक करते रहे लूटपाट
पुलिस की लापरवाही
लूट की घटना की मोबाइल फोन कर पुलिस को दी जानकारी, तो पुलिस ने कहा – थाने में आकर दो पूरी जानकारी, तभी होगी कोई कार्रवाई
घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी विष्णुकांत तिवारी ने फोन से रामकृष्णानगर थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने थाने पर आ कर जानकारी देने को कहा. इसके बाद विष्णुकांत वहां पहुंचे और जानकारी दी. यह मामला एसएसपी की संज्ञान में आया और उन्होंने सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार व एएसपी सदर को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
पेट्रोलिंग बनाया जा रहा सुदृढ़
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. उन सभी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने माना कि पेट्रोलिंग की व्यवस्था कमजोर है और बताया कि पेट्रोलिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है. रामकृष्णा नगर थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार फिलहाल छुट्टी पर है. उन्हें जल्द लौटने का एसएसपी ने निर्देश दिया है.
अपराधी 25 से 30 साल की उम्र के थे और सभी साधारण कपड़े में थे. वे ठेठ मगही में बात कर रहे थे.
घटना के संबंध में विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि एक तीस वर्ष का युवक कमरा खाली होने के बहाने फ्लैट में आ गया, तो मैंने गुस्से में कहा कि किसी के घर में आने का यह क्या तरीका है. वह मेरी डांट सुन कर नीचे चला गया और पांच मिनट के बाद तीन युवक फ्लैट के अंदर जबरन प्रवेश कर गये. और कहा कि पुलिस हमलोग को खदेड़ रही है, बचा लीजिए. जब तक कुछ समझते उन तीनों युवकों ने पिस्तौल तान दिया और कहा कि अगर
शोर करोगे तो गोली मार देंगे. एक अपराधी ने उसे थप्पड़ भी मारा. विष्णुकांत ने बताया कि घटना के बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला और थाना में आ कर जानकारी देने को कहा गया. किरायेदारों ने कहा कि गर्मी के कारण सभी अपने-अपने कमरे में थे और किसी प्रकार की आवाज उन लोगों को सुनाई नहीं पड़ी. घर के सारे पुरुष काम पर निकल चुके थे.
रास्ते में मिली जानकारी
दस बजे अपने काम से निकल गये. उन्हें एक्जीविशन रोड स्थित एलआइसी कार्यालय जाना था. जाने के क्रम में वे कई लोगों से एलआइसी का पैसा भी कलेक्शन कर रहे थे. इसी बीच करीब 11.50 में घर में लूटपाट की जानकारी मिली और वे बीच रास्ते से ही वापस घर लौट गये.
ज्यादा कस के हाथ-पांव नहीं बांधेंगे, चिंता मत कीजिए
अपराधियों ने सभी को एक जगह कर दिया और सभी के हाथ-पांव बांधना शुरू कर दिया. रामावती देवी ने तबीयत खराब होने की जानकारी दी तो अपराधियों में से एक ने कहा कि ज्यादा कस के नहीं बांधेंगे. इसके बाद घर का सारा कमरा खंगाल दिया. सूत्रों के अनुसार तीन अपराधी फ्लैट के अंदर थे और तीन घर के बाहर हथियार लेकर पहरा दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version