11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता हैक कर 68 हजार की चपत

पटना : राजधानी में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्ट चोर अब बैंक एकाउंट हाइजैक करने लगे हैं. चोरों ने एक सेविंग एकाउंट हाइजैक करके पिछले चार दिनों में 68 हजार रुपये की चपत लगा दी. इनमें तीन हजार रुपये बैंक खाते से कैश निकाले गये हैं और बाकी के पैसे से ऑनलाइन […]

पटना : राजधानी में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. स्मार्ट चोर अब बैंक एकाउंट हाइजैक करने लगे हैं. चोरों ने एक सेविंग एकाउंट हाइजैक करके पिछले चार दिनों में 68 हजार रुपये की चपत लगा दी. इनमें तीन हजार रुपये बैंक खाते से कैश निकाले गये हैं और बाकी के पैसे से ऑनलाइन शॉपिंग की गयी.

ऑनलाइन शॉपिंग में चोरों ने एक वाशिंग मशीन की खरीदारी की है. इस पर 18,809 रुपये खर्च किये गये हैं. इसके अलावा अन्य सामान की खरीदारी की गयी है. एसएमएस के जरिये बैंक खाते से पैसा निकलने की सूचना मिली, तो खाता धारक के होश उड़ गये. एग्जिबिशन रोड स्थित होटल पाटलिपुत्र एक्जोटिका में अमरेंद्र कुमार कर्मचारी हैं. जमाल रोड में बैंक ऑफ इंडिया में उनका सेविंग एकाउंट है.

शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर बैंक से एक एसएमएस भेजा गया. एसएमएस में 68 हजार से अधिक रुपये की निकासी की जानकारी भेजी गयी थी, जबकि अमरेंद्र ने इतने पैसे अपने खाते से नहीं निकाले हैं. उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो कार्ड उनके पास ही था. बैंक के खाते तथा एटीएम कार्ड दोनों का प्रयोग किये बिना उनके खाते से पैसे खर्च होने की सूचना ने उन्हें हैरान कर दिया. वह तत्काल एसएसपी कार्यालय पहुंचे और मामले की जांच के लिए आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें