नौबतपुर में हार्डवेयर दुकान पर दिनदहाड़े गोलीबारी
नौबतपुर : शुक्रवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने निसरपुरा लॉक बाजार में पूजा हार्डवेयर दुकान पर रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई. गोलीबारी होते ही बाजार की सभी दुकानों के शटर गिर गये. बाजार में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार अपाची […]
नौबतपुर : शुक्रवार की सुबह एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने निसरपुरा लॉक बाजार में पूजा हार्डवेयर दुकान पर रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी किसी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई. गोलीबारी होते ही बाजार की सभी दुकानों के शटर गिर गये. बाजार में सन्नाटा पसर गया. जानकारी के अनुसार अपाची बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने नौबतपुर लॉक पर स्थित पूजा हार्डवेयर पर गोलियां चलाते हुए फरार हो गये.
मालूम हो कि इसके पहले उसके ठीक सामने पाॅल होटल पर रंगदारों ने रंगदारी के लिए गोलियां चलायी थीं. इसके बाद वहां सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने बताया है कि हार्डवेयर व्यवसायी नंद कुमार गुप्ता को सुरक्षा दी जायेगी.